Oppo Reno 14 Pro 5G, Specifications & Price in India:साल के बीच में लांस हुआ धमाकेदार फोन, कीमत बस इतनी
Oppo Reno 14 Pro 5G Specifications
Android 15 के साथ लांच होने वाले इस smartphone में कई सारी खूबियां है, ऐसे में अगर साल के बीच में कोई फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार Oppo Reno 14 Pro 5G के specification और price जरूर देखें। क्योंकि न केवल इसमें 150mp+ Camera मिल रहा है बल्कि इसमें MediaTek Dimensity 8450 का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है जो नीचे टेबल में दिए गए हैं
Feature Details:
Brand / Model Oppo Reno 14 Pro 5G
Price in India ₹49,999
Form Factor Touchscreen
Dimensions 163.35 x 76.98 x 7.58 mm
Weight 201 g
IP Rating IP69
Battery Capacity 6200 mAh
Fast Charging 80W (wired), 50W (wireless)
Colours Available Calla Lily Purple, Mermaid, Reef Black
Display Size 6.83 inches
Resolution 1272 x 2800 pixels (1.5K), 450 PPI
Refresh Rate 120 Hz
Processor MediaTek Dimensity 8450
RAM / Storage 12GB RAM; 256GB / 512GB storage
Rear Cameras 50MP (main) + 50MP (ultra-wide) + 50MP (telephoto)
Front Camera 50MP
Operating System Android 15 with ColorOS 15
Connectivity Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, IR, USB-C
SIM Slots Dual SIM (Active 4G on both)
Audio Type-C headphones (no 3.5mm jack)
Sensors In-display fingerprint, proximity, gyro, etc.
Oppo Reno 14 Pro 5G Display
फोन में 6.83 inch का IPS स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1272×2800 pixels डिस्प्ले रेजोल्यूशन ओर 450 PPI रिफ्रेश रेट के साथ 120Hz होता है, इसके साथ डिस्प्ले में 900nits, 1800 nits maximum brightness मिलता हे, जो कि हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है।
Oppo Reno 14 pro 5G Camera
Oppo Reno 14 Pro 5G मैं 50MP(main) + 50MP(ultra wide) + 50MP (telephoto) ट्रिपल सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 50MP का लेंस दिया है, इसके इसके साथ फोन कैमरा अप में मिलने वाले सभी मोड मिल जाता है जैसे कि पैनोरमा, portrait इत्यादि।
Oppo Reno 14 Pro 5G RAm & Storage
फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेब रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरूरी है, ऐसे में Oppo में कस्टमर के इस सेंटीमेंट को ध्यान में रखते हुए , फोन में 12GB RAM; 256GB / 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिए गये हैं।
Oppo Reno 14 Pro 5G Battery
बेहतर फोन के लिए पावरफुल बैटरी का होना जरूरी है, तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, Oppo Reno 14 Pro 5G में इस बात का ध्यान रखा गया है, इस मोबाइल में 6200 battery के साथ 80w का फर्स्ट चार्जिंग भी मिलता है।
Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India
इस साल के सबसे बेहतर फोन जिसमें 150MP+ camera, 6200 mAh बैटरी और साथ में 120Hz का डिस्पले रिफ्रेश रेट है, जो कि इसको बनता है पावरफुल mobile phone, प्राइस बताया जा रहा है कि लगभग 50000 के आसपास होगा।